25 किसानों को दिया जाएगा मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण: उपायुक्त

Advertisements

25 किसानों को दिया जाएगा मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण: उपायुक्त

डीजे न्यूज, धनबाद:

सिद्धो- कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ लिमिटेड धनबाद की प्रबंध समिति की बैठक मंगलवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित की ग ई। अध्यक्षता डीसी आदित्य रंजन ने की।

बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा पूर्व में आवंटित जमीन के बदले अन्य स्थल पर सिद्धो- कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ को आवंटित करने का निर्देश अंचल अधिकारी को दिया गया। कार्यालय कार्य संचालन हेतु प्रोफेशनल मैनपॉवर एवं मल्टी टास्क स्टाफ के परिश्रम के संबंध में विभाग द्वारा अधिकृत जैप आईटी के निर्धारित दर पर देने का निर्णय लिया गया। साथ ही समिति का कार्यालय भवन मिश्रित भवन के कमरा संख्या 16, 17 एवं 18 में रखने का निर्णय लिया गया। वही इस दौरान दो नए सदस्यों को पैक्स की सदस्यता प्रदान की गई। इस दौरान उपायुक्त ने जिला के 25 किसानों को मधुमक्खी पालन हेतु प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया।

बैठक में डीएफओ विकास पालीवाल, जिला सहकारिता पदाधिकारी वेद प्रकाश समेत विभिन्न विधायक प्रतिनिधि एवं सदस्य मौजूद रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top