Advertisements




24 एवं 27 मार्च को झाड़ग्राम-धनबाद रद

डीजे न्यूज, धनबाद: दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में रॉलिंग ब्लॉक के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। देखिए विवरण:–
24 मार्च एवं 27 मार्च को गाड़ी संख्या 18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद – झाड़ग्राम मेमू एक्सप्रेस के परिचालन को निरस्त किया गया है। 24 मार्च, 27 मार्च एवं 29 मार्च को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या गाड़ी संख्या 12802 नई दिल्ली पुरी एक्सप्रेस को बोकारो स्टील सिटी –पुनदाग खण्ड के मध्य 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।
