
महुदा में शांति समिति की बैठक, होली और रमजान पर शांति बनाए रखने का संकल्प
डीजे न्यूज, महुदा, धनबाद : महुदा थाना परिसर में सोमवार को बाघमारा बीडीओ लक्ष्मण प्रसाद यादव की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में होली और रमजान को शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर चर्चा की गई।
भड़काऊ गानों और डीजे पर रहेगा प्रतिबंध
बैठक में अंचल निरीक्षक ममता कुमारी ने स्पष्ट कहा कि होली और रमजान के दौरान भड़काऊ गाने बजाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि होली में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
उन्होंने सोशल मीडिया पर नजर रखने की बात करते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति भड़काऊ पोस्ट या अफवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
प्रतिनिधियों से सतर्कता बरतने की अपील
बीडीओ लक्ष्मण प्रसाद यादव ने पंचायत प्रतिनिधियों से अपने-अपने क्षेत्रों में ग्रामीणों से संवाद बनाए रखने और अशांति फैलाने वालों पर नजर रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी समुदाय मिल-जुलकर अपने पर्वों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं।
कई जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
बैठक में थाना प्रभारी देवानंद प्रसाद, एएसआई महेंद्र राम, भाजपा जिला महामंत्री धनेश्वर महतो, पूर्व जिप सदस्य संतोष कुमार महतो, शिबू महतो, रुपदेव रवानी, सुभाष महतो, बॉबी महतो, रवि वर्मा, गणेश महतो, शेख खालिद, मो. आलम, कमालुद्दीन अंसारी समेत कई प्रखंड स्तरीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
शांति समिति की बैठक में अधिकारियों ने सौहार्द बनाए रखने के लिए सभी से सहयोग की अपील की।