Advertisements



22 सितंबर को दीपों से जगमगाएगा नर्मदेश्वर सह चित्रगुप्त मंदिर
डीजे न्यूज, धनबाद: संगत पंगत ट्रस्ट की बैठक मंगलवार को वसुंधरा रेसीडेंसी हीरापुर में हुई। अध्यक्षता ट्रस्टी अमितेश सहाय ने की । बैठक में संगत पंगत के राष्ट्रीय संस्थापक और पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा के जन्मदिन पर 22 सितंबर को कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। श्री श्री नर्मदेश्वर सह श्री चित्रगुप्त मंदिर, पुराना स्टेशन,धनबाद में शाम साढ़े चार बजे से आयोजित कार्यक्रम में पौधरोपण, 76 दीप प्रज्वलित करना, महाआरती, हवन और भंडारा प्रमुख हैं। बैठक में ट्रस्टी रवि भूषण श्रीवास्तव, प्रमोद लाला, चित्रांश मनोज कुमार सिंह, प्रभाकर श्रीवास्तव, प्रियंका सिन्हा, चित्रांशी अंशू कुमारी, तृप्ति श्रीवास्तव और दीपक श्रीवास्तव उपस्थित थे।
