



21 नवंबर से 15 दिसंबर तक “आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार” का आयोजन
डीजे न्यूज,गिरिडीह : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रामनिवास यादव के द्वारा जानकारी दी गई कि विगत वर्ष राज्य सरकार द्वारा ‘आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर आम ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त करने तथा जांचोपरान्त उन्हें स्वीकृत कर योजना का लाभ स्थल पर ही लाभार्थी को उपलब्ध कराने की उस पहल को अपार सफलता मिली थी।
इस कार्यक्रम के तहत गिरिडीह जिले के सभी पंचायतों में शिविर का आयोजन कर सरकार के विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं का ऑन द स्टॉप लाभ दिया जायेगा। उपायुक्त ने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से सभी पंचायतों के वंचित लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ते हुए लाभान्वित करना हमारी प्रमुख प्राथमिकता होनी चाहिए।
इस कार्यक्रम में निम्नांकित गतिविधियों का सम्पादन किया जायेगा
– आम जनों को राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाय।
– शिविरों में आमजनों से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं समस्याओं से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त किया जाय एवं आवेदनों का त्वरित निष्पादन किया जाय।
– इस कार्यक्रम के अन्तर्गत इस वर्ष निम्नलिखित मुख्य प्रक्षेत्र (Focus Area) के अन्तर्गत आवेदन पत्र प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त किये जायेंगे।

