Advertisements



20 को मनाई जाएगी दिवंगत धनीराम की पुण्यतिथि
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
किसान संग्राम समिति के बलियापुर स्थित कार्यालय में गुरुवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में दिवंगत भाकपा माले नेता धनीराम महतो की छठी पुण्यतिथि पर 20 जुलाई को धोखरा स्थित कहालडीह गांव में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इसकी जानकारी देते हुए माले के सक्रिय कार्यकर्ता देवाशीष पांडेय ने बताया कि श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो, निरसा विधायक अरूप चटर्जी, पूर्व विधायक आनंद महतो आदि भाग लेंगे। बैठक में काशीनाथ मंडल, दिलीप महतो, कृष्ण दा, आधर सहीस, जेडू दत्ता आदि थे।
