+2 उच्च विद्यालय सोबरनपुर के छात्र आईटी क्षेत्र से हुए रुबरू

Advertisements

+2 उच्च विद्यालय सोबरनपुर के छात्र आईटी क्षेत्र से हुए रुबरू

डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : ऑल इंडिया सोसाइटी फॉर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के तत्वावधान में +2 उच्च विद्यालय, सोबरनपुर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें वर्ग नवम के छात्र-छात्राओं को आईटी-आईटीएस (सूचना प्रौद्योगिकी और इससे संबंधित सेवाएं) के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई।

व्यावसायिक प्रशिक्षक इंतजार हुसैन की पहल पर डीवीसी गिरिडीह के असिस्टेंट कंट्रोलर जनाब अलताफ हुसैन को गेस्ट प्रशिक्षक के रूप में आमंत्रित किया गया। उन्होंने छात्रों को सुपरवाइजरी कंट्रोल एंड डेटा एक्विजिशन (SCADA) प्रणाली, कंप्यूटर भाषा और बाइनरी नंबर प्रणाली (0 और 1) के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा के बिना आज की दुनिया में आगे बढ़ना संभव नहीं है।

तकनीकी शिक्षा से बढ़ेगा छात्रों का भविष्य : अलताफ हुसैन

गेस्ट प्रशिक्षक अलताफ हुसैन ने कहा कि कंप्यूटर और तकनीकी ज्ञान के माध्यम से छात्र अपने भविष्य को सशक्त बना सकते हैं। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि “बिना कंप्यूटर ज्ञान के जीवन की कल्पना अधूरी है।”

प्रधानाध्यापक ने किया छात्रों को प्रोत्साहित

विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद शमीम अख्तर ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि “हमारा प्रयास है कि छात्र सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, बल्कि तकनीकी कौशल में भी निपुण बनें।” उन्होंने झारखंड सरकार और ऑल इंडिया सोसाइटी फॉर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कंप्यूटर टेक्नोलॉजी का आभार व्यक्त किया।

इस कार्यक्रम में शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम को शिक्षाप्रद और प्रेरणादायक बताया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top