Advertisements

1 लाख 76 हजार 139 लोगों को खिलाई फाइलेरिया की दवा
डीजे न्यूज, धनबाद: फाइलेरिया उन्मूलन के लिए सोमवार से शुरू हुए मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम के दूसरे दिन मंगलवार को जिले के 1 लाख 76 हजार 139 लोगों को गोली खिलाई गई।
इसमें गोविंदपुर में 11501, टुंडी 14215, बाघमारा 41292, तोपचांची में 7734, धनबाद 55538, झरिया 19162, बलियापुर 5459 एवं निरसा प्रखंड में 21238 लोगों को फाइलेरिया से बचने के लिए गोली खिलाई गई।
वहीं 25 फरवरी तक दवा प्रशासक द्वारा घर-घर जाकर छुटे हुए लोगों को अपने सामने डीईसी एवं एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी।