










पीरटांड़ में हर्षोल्लास के साथ मना 79वां स्वतंत्रता दिवस

डीजे न्यूज, पीरटांड़(गिरिडीह) : पीरटांड़ प्रखंड के प्रखंड सह अंचल कार्यालय, थाना, विभिन्न पंचायतों, सरकारी-अर्धसरकारी संस्थानों, स्कूलों एवं निजी प्रतिष्ठानों में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के जज्बे के साथ मनाया गया। प्रखंड के कोने-कोने में तिरंगा ‘आन, बान और शान’ के साथ लहराया।
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रखंड सह अंचल परिसर में प्रमुख सविता टुडू ने ध्वजारोहण किया।
पीरटांड़ थाना में थाना प्रभारी दिपेश कुमार,
मधुबन थाना में थाना प्रभारी संजय कुमार,
खुखरा थाना में थाना प्रभारी निरंजन कच्छप,
हरलाडीह ओपी में ओपी प्रभारी दीपक कुमार,
स्वच्छता समिति में बीडीओ मनोज कुमार मरांडी ने ध्वजारोहण कर लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
खुखरा थाना परिसर में देशभक्ति नृत्य-संगीत, भाषण, साइकिल स्लो रेस सहित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस मौके पर अभियान एसपी सुरजीत कुमार और डीएसपी कौशर अली भी मौजूद रहे और बच्चों एवं प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
शहीद सीताराम उपाध्याय प्रशिक्षण भवन में शहीद के पिता बृजनंदन उपाध्याय ने तिरंगा फहराकर शहीदों को नमन किया। वहीं पंचायत भवनों, मध्य एवं कन्या विद्यालयों में भी झंडोतोलन कार्यक्रम आयोजित किए गए। देशभक्ति के नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा।
इसी तरह +2 उच्च विद्यालय, विद्यालयम स्कूल कर्णपुरा, आर.एन. पब्लिक स्कूल पालगंज और वशु इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल खुखरा में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और भाषण से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता में शामिल बच्चों को टॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया, जिससे उनका उत्साह दोगुना हो गया।













































