Advertisements

सिंदरी के भाकपा माले सचिव निमाई मल्लिक पंचतत्व में विलीन
डीजे न्यूज, सिंदरी, धनबाद : भाकपा माले के मनोहरटांड शाखा सचिव 60 वर्षीय निमाई मल्लिक के आकस्मिक निधन से पार्टी मे शोक व्याप्त हो गया। बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और समर्थक निमाई मल्लिक के घर पर पहुंच कर उनके शव पर लाल झंडा ओढाकर कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया ।
इनमें माले के प्रदेश कमिटी के सदस्य सुरेश प्रसाद, सुधीर महतो, राजीव मुखर्जी, मंगल महतो आदि थे।
विधायक चंद्रदेव महतो ने दूरभाष के माध्यम से निमाई मल्लिक के परिजनों से बात कर शोक व्यक्त किया ।
निमाई महतो का दाह-संस्कार दामोदर नदी के सिंदरी श्मशान घाट पर हुआ ।