

























































18 वर्षों बाद पत्नी-बेटी संग घर लौटा बेटा, भावुक हुआ पूरा जमामो

डीजे न्यूज, तिसरी(गिरिडीह) : तिसरी प्रखंड अंतर्गत लोकाय पंचायत के जमामो गांव निवासी भूपत राय का पुत्र हुलास राय करीब 18 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद बीते शनिवार को अपनी पत्नी एवं पुत्री के साथ अपने पैतृक गांव जमामो पहुंचा। उसके आगमन से न सिर्फ परिवारजनों बल्कि पूरे गांव में खुशी और भावुकता का माहौल देखा गया।
बताया जाता है कि करीब 18 वर्ष पूर्व हुलास राय रोज़गार की तलाश में कोलकाता गया था, जहां वह फूल बेचने का काम करने लगा। समय बीतता गया, लेकिन वह कभी गांव वापस नहीं लौटा। इसी दौरान उसने पश्चिम बंगाल में अपनी मर्जी से विवाह कर लिया और वहीं अपना घर बसा लिया।
वर्षों बाद जब हुलास राय अपनी पत्नी और पुत्री के साथ गांव पहुंचा, तो परिजनों ने उसे गले लगाकर भावुक स्वागत किया। बिछड़े बेटे को सामने देखकर परिजनों की आंखें छलक उठीं। परिवार ने राहत और सुकून महसूस किया कि वर्षों बाद उनका बेटा सकुशल घर लौटा है।
ग्रामीणों ने भी इस पल को बेहद खास और यादगार बताया। गांव के लोगों का कहना है कि इतने लंबे समय बाद किसी अपने का इस तरह लौट आना पूरे गांव के लिए खुशी और इंसानियत से भरा क्षण है, जिसे लोग लंबे समय तक याद रखेंगे।



