
18 जुलाई को प्रस्तावित आमसभा को सफल बनाने की झामुमो ने बनाई रणनीति, पीड़ितों से मिला सोनोत समाज का प्रतिनिधिमंडल
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
हवाई पट्टी मैदान में सोमवार शाम झारखंड मुक्ति मोर्चा की बैठक प्रखंड अध्यक्ष हैदर अली अंसारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आसनबनी मौजा में बीते शुक्रवार को रैयत किसानों के साथ हुई लाठीचार्ज की घटना की निंदा की ग ई। घटना के विरोध में झामुमो की ओर से 18 जुलाई को सरिसकुंडी मोड़ के पास प्रस्तावित आमसभा को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता युद्धेश्वर सिंह, चंडीचरण देव, हराधन मोदक, राजेंद्र हेंब्रम, अब्दुल कादिर, शंभू टुडू आदि थे।
पीड़ितों से मिला सोनोत संथाल समाज का प्रतिनिधिमंडल
दूसरी ओर आसनबनी की घटना को लेकर सोनोत संथाल समाज के केंद्रीय अध्यक्ष सनातन सोरेन के नेतृत्व में समाज का प्रतिनिधिमंडल आसनबनी पहुंचा। पीड़ित किसान परिवारों से मिलकर घटना की विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान रैयत किसानों पर हुई लाठी चार्ज करने वाले सेल कंपनी के लोगों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की मांग पुलिस प्रशासन से किया गया। प्रतिनिधिमंडल में रतिलाल टुडू, गुरुचरण बासकी, सूरजकांत सोरेन, प्रवीण हांसदा आदि थे।