Advertisements




16 से 21 जून तक बीएल ओ प्रशिक्षण

डीजे न्यूज, धनबाद:
उप निर्वाचन पदाधिकारी कालीदास मुंडा ने शनिवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इसमें सभी मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की प्रतिनियुक्ति, विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्रों के मानचित्रों एवं मतदान केन्द्रों की जियो-फेंसिंग पर प्रशिक्षण-सह-बैठक से संबंधित विस्तृत चर्चा की गई।
उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इसके लिए सभी प्रखंड और अंचल में 16 जून से 21 जून तक बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद बीएलओ अपने क्षेत्र का दौरा कर विभाग से दिए गए प्रपत्रों को भरकर तैयार कर, उसकी जांच कर पोर्टल पर अपलोड करेंगे। इसकी सूचना भी राजनीतिक दलों को दी गई।
