15वे वित्त आयोग की राशि से विकसित होगा शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम

Advertisements

15वे वित्त आयोग की राशि से विकसित होगा शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम

डीजे न्यूज, धनबाद: 15वें वित्त आयोग के अंर्तगत 10.50 करोड़ रुपये की लागत से शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) को विकसित एवं सौंदर्यीकरण किया जाएगा।  प्रशासनिक स्वीकृति उच्च स्तरीय अनुश्रवण समिति से प्राप्त होने के उपरांत शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम फेज टू अंतर्गत संबंधित कंसल्टेंट द्वारा उपायुक्त आदित्य रंजन ,वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार , नगर आयुक्त रविराज शर्मा, मुख्य अभियंता अनूप कुमार सामन्ता के समक्ष प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। उक्त प्रेजेंटेशन में फेज टू अंतर्गत शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम में फुटबॉल ग्राउंड, एथेलेटिक्स सिंथेटिक ट्रैक 400 मीटर, 2 इनडोर बैडमिंटन कोर्ट, लॉन टेनिस कोर्ट ,बास्केटबॉल का एक कोर्ट ,वॉलीबॉल का दो कोर्ट ,क्रिकेट  नेट प्रैक्टिस चार , कवर्ड  क्रिकेट प्रैक्टिस नेट एक एवं मॉडल टॉयलेट ब्लॉक  का निर्माण किया जाएगा । मुख्य भवन में जिम के साथ-साथ फिश एक्वेरियम का भी निर्माण किया जाएगा। रात्रि कालीन खेलकूद के लिए चार अदद फ्लड लाइट  भी  अधिष्ठापित किया जाएगा।
साथ ही दर्शक दीर्घा का जीर्णोद्धार कार्य  किया जाएगा। झंडोतोलन मंच का भी जीर्णोद्धार किया जाएगा। उक्त प्रेजेंटेशन के पश्चात उपायुक्त धनबाद ने कहा कि नगर आयुक्त ने रणधीर वर्मा स्टेडियम को स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के रूप में विकसित करने की एक बेहतरीन योजना तैयार की है । जिससे जिले के आमजन लाभान्वित होंगे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top