Advertisements


























































14 वर्षीय किशोर लापता, परिजन चिंतित
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): बलियापुर थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी निवासी 14 वर्षीय किशोर रौनक दत्त शनिवार सुबह से लापता है। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। वह आईटीबीपी के जवान रमेश दत्त व माया देवी का पुत्र है। लापता किशोर की मां ने थाना में लिखित शिकायत देकर पुत्र को ढूंढ निकालने की फरियाद की है। लापता किशोर डिनोब्ली स्कूल सिंदरी में नौवीं का छात्र है। आज स्कूल में सेमेस्टर वन का परीक्षा फल देने का दिन निर्धारित था। कुछ लोगों का कहना है कि परीक्षा ठीक नहीं जाने से वह टेंशन में था।




