13 से 15 अगस्त तक क्विज, चित्रकला और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी धूम

Advertisements

13 से 15 अगस्त तक क्विज, चित्रकला और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी धूम
जामताड़ा में समाज कल्याण समिति ने बैठक कर बनाई स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों की रूपरेखा
डीजे न्यूज, जामताड़ा : स्वतंत्रता दिवस को लेकर समाज कल्याण समिति परिसर में गुरुवार को समिति के तत्वावधान में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डॉ. बी.के. शाह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल उपस्थित रहे।
बैठक में 13 से 15 अगस्त तक आयोजित होने वाले त्रीदिवसीय कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा, प्रतियोगिताओं की सूची और आयोजन की संपूर्ण तैयारी पर चर्चा हुई।
कार्यक्रम की रूपरेखा
समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने जानकारी दी कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक सह-अध्यविध कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा।
13 अगस्त — सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए क्विज प्रतियोगिता और चित्रकला प्रतियोगिता।
14 अगस्त — शाम 4:00 बजे से देशभक्ति गीतों पर आधारित नृत्य और गायन कार्यक्रम, जिसमें स्थानीय कलाकार भी प्रस्तुति देंगे।
15 अगस्त — सुबह 9:45 बजे समिति प्रांगण में झंडोत्तोलन कार्यक्रम।
प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल और उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में विचार-विमर्श और अपील
वीरेंद्र मंडल ने कहा कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सभी जामताड़ा वासियों, स्वयंसेवकों, छात्र-छात्राओं और अभिभावकों से अपील है कि वे उत्साहपूर्वक भाग लें। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह कार्यक्रम इस वर्ष भी ऐतिहासिक सफलता प्राप्त करेगा।
प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉ. डी.डी. भंडारी ने आयोजन समिति को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम हर साल की तरह इस बार भी सांस्कृतिक सौहार्द और देशभक्ति का माहौल बनाएगा।
इस अवसर पर डॉ. डी.डी. भंडारी, चिन्मय सरकार, शिव शंकर मंडल, सुजय सरकार, रौनक राज, तमाल मित्रा, मंटू मंडल, देवेश सेन समेत समिति के कई सदस्य उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top