120 लाभुकों के बीच कंबल वितरण विधायक मथुरा ने कहा-शेष जरूरतमंदों को भी मिलेगा कंबल

Advertisements

120 लाभुकों के बीच कंबल वितरण

विधायक मथुरा ने कहा-शेष जरूरतमंदों को भी मिलेगा कंबल

डीजे न्यूज, राजगंज(धनबाद): राजगंज पंचायत सचिवालय में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान 120 योग्य एवं जरूरतमंद लाभुकों को कंबल दिया गया। सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक सह टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने लाभुकों को कंबल देते हुए कहा कि जरूरतमंद लोगों की संख्या के अनुपात में कंबल की उपलब्धता कम रही है, लेकिन प्रयास रहेगा कि जल्द ही और कंबल की व्यवस्था की जाए, ताकि शेष जरूरतमंदों को भी इसका लाभ मिल सके। मुखिया बंदना बारुई एवं पंचायत समिति सदस्य उर्मिला साव के अलावा
उपमुखिया चंदन भारती, पंचायत सचिव आकाश कुमार, वार्ड सदस्य विजय गोयल, कौशल्या देवी, उर्मिला देवी, रशीदा खातून, अजय माहुरी, किशुन दास, संजय राम सहित कई जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top