
120 एकड़ जमीन पर बीसीसीएल और देवप्रभा के अतिक्रमण मामले में शीघ्र जारी होगा आदेश
कंपनी के खिलाफ होगी कार्रवाई : प्रवीण सिंह
सुरुंगा के ग्रामीणों की जमीन पर अवैध डंपिंग का मामला
डीजे न्यूज, बलियापुर (धनबाद): बलियापुर अंचल क्षेत्र के सुरुंगा गांव के ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर मंगलवार शाम बलियापुर अंचल कार्यालय सभागार में एक अहम बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अंचल अधिकारी (सीओ) प्रवीण कुमार सिंह ने की। बैठक में ग्रामीणों ने आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा उनकी रैयती जमीन पर जबरन ओबी (ओवर बर्डन) डंप किए जाने की शिकायत की। इसके अलावा, जमीन संबंधी अन्य समस्याओं को भी ग्रामीणों ने अधिकारियों के समक्ष रखा।
ग्रामीणों की समस्याओं पर होगी त्वरित कार्रवाई : सीओ
अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जो भी ग्रामीण अपनी शिकायतें देना चाहते हैं, वे अंचल कार्यालय में आवेदन जमा करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि ग्रामीणों की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
सीओ ने कहा कि कंपनी द्वारा ग्रामीणों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। किसी भी कंपनी या एजेंसी को कानूनी प्रक्रिया के तहत ही जमीन अधिग्रहण की अनुमति दी जाएगी। बिना वैध दस्तावेज के किसी को भी ग्रामीणों की जमीन पर अवैध डंपिंग करने की अनुमति नहीं है।
120 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण का मामला जारी
बैठक में सीओ ने बताया कि बलियापुर अंचल में लगभग 120 एकड़ जमीन पर बीसीसीएल (भारत कोकिंग कोल लिमिटेड) और देवप्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा अतिक्रमण का मामला चल रहा है। इस संबंध में अंतिम आदेश जल्द ही पारित किया जाएगा।
अंचल अधिकारी ने बताया कि इस मामले में बीसीसीएल के महाप्रबंधक, लोदना को नोटिस जारी कर अनाबाद भूमि पर डंपिंग के संबंध में दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा गया था। लेकिन अब तक कंपनी ने कोई भी वैध दस्तावेज कार्यालय में जमा नहीं किए हैं। उन्होंने कहा कि यदि कंपनी की ओर से कागजात प्रस्तुत नहीं किए जाते, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विधायक ने विधानसभा में उठाया था मुद्दा
सुरुंगा गांव के ग्रामीणों की जमीन पर जबरन ओबी डंपिंग और विरोध करने पर ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के मामले को सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने हाल ही में झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में जोरदार ढंग से उठाया था। विधायक की पहल के बाद धनबाद जिला प्रशासन इस मुद्दे को लेकर सक्रिय हुआ है।
ग्रामीणों में उत्साह, प्रशासनिक पहल से बढ़ी उम्मीद
प्रशासनिक पहल शुरू होने से सुरुंगा गांव के ग्रामीणों में उत्साह है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि उनकी रैयती जमीन पर अवैध रूप से डंपिंग करने वाली कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई होगी और उनकी भूमि के अधिकारों की रक्षा की जाएगी।