
12 किलो पनीर को किया नष्ट,
पनीर, खोवा व शॉस का सैंपल जब्त, जांच के लिए लैब भेजा
डीजे न्यूज, देवघर:
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा मेला क्षेत्र में विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा हैं, ताकि खाद्य पदार्थों की गुणवता बनी रहे। इस कड़ी में शुक्रवार को एस बी रॉय रोड, बड़ा बाजार, बाजला चौक, शिक्षा सभा चौक, बाघमारा बस स्टैंड, कोठिया आदि क्षेत्रों में भोजनालय व खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानों में खाद्य सामग्री की जांच की गयी, जिसमें 12 किलो पनीर जब्त करते हुए उसे नष्ट किया गया। साथ ही चार दुकानों से पनीर, खोवा व शॉस का सैंपल जब्त कर जांच हेतु लैब भेजा गया। टीम ने दुकानदारों को अस्वच्छ खाद्य पदार्थों का उपयोग न करने और खाद्य सुरक्षा मानकों का पालन करने की चेतावनी दी। मालूम हो कि राजकीय श्रावणी मेला के अवसर पर मेला क्षेत्र में भ्रमण करने हेतु टीम का गठन किया गया है, ताकि नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध आवश्यक कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।