12 अक्टूबर से शुरू होगा तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान

Advertisements

12 अक्टूबर से शुरू होगा तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान

अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाए : रामनिवास यादव

डीजे न्यूज, गिरिडीह :
समाहरणालय सभागार में जिला उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को पल्स पोलियो अभियान के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक संपन्न हुई।

बैठक में आगामी 12 अक्टूबर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की तैयारियों की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि “0 से 5 वर्ष तक का एक भी बच्चा पोलियो खुराक से वंचित न रहे, इसके लिए सभी स्तर पर प्रभावी माइक्रो प्लानिंग और आपसी समन्वय सुनिश्चित किया जाए।”

उन्होंने कहा कि 12 अक्टूबर को जिले के 2325 बूथों पर पोलियो की खुराक दी जाएगी, जबकि 13 व 14 अक्टूबर को डोर-टू-डोर अभियान के तहत छूटे हुए बच्चों को खुराक पिलाई जाएगी। इस अभियान में कुल 4,91,635 बच्चों को पोलियो की खुराक देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

अभियान में 4,650 स्वास्थ्यकर्मियों, सुपरवाइजरों और ट्रांजिट टीमों की तैनाती की जाएगी। उपायुक्त ने आमजन तक अभियान की तिथि और बूथ की जानकारी व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से पहुंचाने के निर्देश दिए।

उन्होंने समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, जनप्रतिनिधियों, रोटरी क्लब, रेडक्रॉस सोसायटी तथा आंगनबाड़ी कर्मियों को अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को प्रेरित कर अभियान में भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

बैठक में उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, डीपीएम एनएचएम, तथा प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top