


101वां गोपाष्टमी मेला आज से
डीजे न्यूज़, जमुआ(गिरिडीह):जमुआ प्रखंड के मेजागंज खरगाडीहा गौशाला में मंगलवार से गोपाष्टमी मेला का भव्य आयोजन होने जा रहा है। यह मेला छठ पूजा के तुरंत बाद आयोजन किया जाता है। इस गौशाला का निर्माण 1922 में हुआ था तथा 1924 ई से यहां प्रत्येक वर्ष मेले का आयोजन किया जाता है। इस मेले का आयोजन 28 अक्टूबर से 4 नवंबर तक किया जाएगा।
उक्त जानकारी गौशाला प्रबंधन समिति के सचिव सुरंजन सिंह ने दिया। उन्होंने कहा कि 101वां गोपाष्टमी मेले का उद्घाटन विधायक मंजू कुमारी के द्वारा किया जाएगा। गौशाला परिसर तथा राधा कृष्ण मंदिर को विशेष ढंग से सजाया गया है। मेले में मीना बाजार सहित मनोरंजन के खेल तमाशा तथा विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के स्टॉल लगाए जाते हैं। मेले के दौरान गोपूजन एवं विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमा भी लगाई जाती है। राधा कृष्ण मंदिर की प्रवेश द्वार बहुत ही भव्य और अलौकिक प्रतीत होता है । मिर्जा गंज- खरगडीहा गौशाला प्रबंधन समिति के पदेन अध्यक्ष खोरी महुआ अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन है जो विधि व्यवस्था को दुरुस्त किए हुए हैं। इस मेले को सफल बनाने मे उपाध्यक्ष सुबोध साहू, दशरथ साहू, नीरज गुप्ता, संजीव सिंह, दशरथ राम, विकास राय, विकाश मिश्रा आदि हैँ।
