1 लाख 57 हजार 720 लोगों को खिलाई फाइलेरिया की दवा

Advertisements

1 लाख 57 हजार 720 लोगों को खिलाई फाइलेरिया की दवा
डीजे न्यूज, धनबाद : फाइलेरिया उन्मूलन के लिए सोमवार से शुरू हुए मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम के पहले दिन जिले के 1 लाख 57 हजार 720 लोगों को गोली खिलाई गई। इसमें गोविंदपुर में 2982, टुंडी 22112, बाघमारा 33848, तोपचांची में 5984, धनबाद 44760, झरिया 21884, बलियापुर 13361 एवं निरसा प्रखंड में 12789 लोगों को फाइलेरिया से बचने के लिए गोली खिलाई गई। वहीं 11 से 25 फरवरी तक दवा प्रशासक द्वारा घर-घर जाकर छुटे हुए लोगों को अपने सामने डीईसी एवं एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी।  उपायुक्त माधवी मिश्रा ने धनबाद को फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए जिले वासियों से दवा प्रशासक को सहयोग करने और जरूर दवा लेने की अपील की है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top