Advertisements

1.82 लाख श्रद्धालुओं ने चढ़ाए जल
डीजे न्यूज, देवघर:
राजकीय श्रावणी मेला के 20वें दिन श्रद्धालुओं की कतार बीएड कॉलेज तक पहुंची। बुधवार अहले सुबह 04:12 बजे से जलार्पण शुरू हुआ।जलार्पण करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 1,82,321 है। इनमें बाह्य अर्घा के माध्यम से 53,935, आंतरिक अर्घा से 1,18,584 एवं शीघ्र दर्शनम के माध्यम से 9812 श्रद्धालुओं ने बाबा मंदिर में जल चढ़ाए।