05 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि का विस्तार

Advertisements

05 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि का विस्तार

डीजे न्यूज, हाजीपुर:

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे द्वारा चलायी जा रही 05 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। देखिए विवरण।

गाड़ी संख्या 03251/03252 दानापुर-एसएमभीबी-दानापुर स्पेशल (डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर-पेरम्बूर (चेन्नई)-काटपाडी के रास्ते): गाड़ी संख्या 03251 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलूरू स्पेशल दानापुर से 03 अगस्त से 25 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार एवं सोमवार को (कुल 08 फेरे और) परिचालित की जायेगी । यह स्पेशल दानापुर से 15.00 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए तीसरे दिन 14.30 बजे एसएमभीटी, बेंगलूरू पहुंचती है।

इसी तरह गाड़ी संख्या 03252 एसएमभीबी, बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल एसएमभीबी, बेंगलूरू से 05 अगस्त से 27 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं बुधवार को (कुल 08 फेरे और) परिचालित की जायेगी । यह स्पेशल एसएमभीबी, बेंगलूरू से 23.50 बजे खुलकर तीसरे दिन 23.55 बजे दानापुर पहुंचती है ।

गाड़ी संख्या 03259/03260 दानापुर-एसएमभीबी-दानापुर स्पेशल (डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर-पेरम्बूर (चेन्नई)-काटपाडी के रास्ते): दानापुर से 05 अगस्त से 26 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को (कुल 04 फेरे और) परिचालित की जायेगी । यह स्पेशल दानापुर से 15.00 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए तीसरे दिन 14.30 बजे एसएमभीटी, बेंगलूरू पहुंचती है।

गाड़ी संख्या 03260 एसएमभीबी, बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल एसएमभीबी, बेंगलूरू से  07 अगस्त से 28 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को (कुल 04 फेरे और) परिचालित की जायेगी । यह स्पेशल एसएमभीबी, बेंगलूरू से 23.50 बजे खुलकर तीसरे दिन 23.55 बजे दानापुर पहुंचती है ।

गाड़ी संख्या 03253/03254 पटना-चर्लपल्ली-पटना स्पेशल (गया-गोमो-रांची-रायपुर -दुर्ग-नागपुर के रास्ते) : गाड़ी संख्या 03253 पटना-चर्लपल्ली स्पेशल पटना से 04 अगस्त से 29 सितंबर तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को (कुल 17 फेरे और) परिचालित की जायेगी । यह स्पेशल पटना से 15.00 बजे खुलकर तीसरे दिन 03.30 बज चर्लपल्ली पहुंचेगी ।

इसी तरह गाड़ी संख्या 07255/07256 चर्लपल्ली-पटना स्पेशल चर्लपल्ली से 06 अगस्त से 01 अक्टूबर तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को (कुल 17 फेरे और) परिचालित की जायेगी । यह स्पेशल चर्लपल्ली से 23.00 बजे खुलकर तीसरे दिन 11.30 बजे पटना पहुंचेगी ।

गाड़ी संख्या 02024/02023 पटना-हावड़ा-पटना स्पेशल (झाझा-जसीडीह के रास्ते): गाड़ी संख्या 02024 पटना-हावड़ा स्पेशल पटना से 17 अगस्त से 14 सितंबर तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को (कुल 05 फेरे और) परिचालित की जायेगी । यह स्पेशल पटना से 05.30 बजे खुलकर 13.25 बजे हावड़ा पहुंचती है ।

इसी तरह गाड़ी संख्या 02023 हावड़ा-पटना स्पेशल हावड़ा से 17 अगस्त से 14 सितंबर तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को (कुल 05 फेरे और) परिचालित की जायेगी । यह स्पेशल हावड़ा से 14.15 बजे खुलकर 22.30 बजे पटना पहुंचती है ।

गाड़ी संख्या 05559/05560 रक्सौल-उधना-रक्सौल स्पेशल (नरकटियागंज-कप्तानगंज- गोरखपुर-लखनऊ-उज्जैन-रतलाम के रास्ते): गाड़ी संख्या 05559 रक्सौल-उधना स्पेशल रक्सौल से 02 अगस्त से 27 सितंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को (कुल 09 फेरे और) परिचालित की जायेगी । यह स्पेशल रक्सौल से 05.30 बजे खुलकर अगले दिन 12.35 बजे उधना पहुंचती है ।

इसी तरह गाड़ी संख्या 05560 उधना-रक्सौल स्पेशल उधना से 03 अगस्त से 28 सितंबर तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को (कुल 09 फेरे और) परिचालित की जायेगी । यह स्पेशल उधना से 15.35 बजे खुलकर तीसरे दिन 00.15 बजे रक्सौली पहुंचती है।

 

 

 

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top