Advertisements



02 से 03 नवंबर तक धनबाद शहरी जलापूर्ति योजना रहेगी बाधित
डीजे न्यूज, धनबाद: गोविंदपुर के कालाडीह में 1000 एम.एम. व्यास का राईजिंग पाईप फट जाने के कारण 02 नवंबर से 03 नवंबर तक धनबाद शहरी जलापूर्ति योजना बाधित रहेगी।
इस संबंध में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल सं. 1 के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि गोविन्दपुर के कालाडीह में 1000 एम.एम. व्यास के राईजिंग पाईप की मरम्मति की जाएगी। इस कारण धनबाद शहरी जलापूर्ति योजना बाधित रहेगी।
