

01 से 08 सितंबर तक साक्षरता सप्ताह मनाने का निर्देश
डीजे न्यूज, धनबाद: प्राथमिक शिक्षा-सह-सदस्य सचिव, राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के निदेशक ने अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर 01 से 08 सितंबर तक साक्षरता सप्ताह मनाने का निर्देश दिया है। इस बाबत निदेशक ने पत्र जारी करते हुए कहा है कि साक्षरता सप्ताह का समापन कार्यक्रम 08 सितम्बर को अमार्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर होगा। उन्होंने कहा है कि राज्य में उल्लास-नव भारत साक्षरता कार्यक्रम संचालित है। इसके तहत वयस्क असाक्षरों एवं स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित एवं वातावरण निर्माण करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जाना है।

प्रस्तावित कार्यक्रम
उल्लास के अंतर्गत मोबाइल ऐप पर शिक्षार्थियों और स्वयंसेवी शिक्षकों के पंजीकरण हेतु विशेष अभिधान।
उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के जागरूकता हेतु कार्यशाला, सेमिनार, बैठक का आयोजन। पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक। रैली, प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक आदि का आयोजन।
