01 अगस्त को इस तरह रहेगा यातायात व्यवस्था 

Advertisements

01 अगस्त को इस तरह रहेगा यातायात व्यवस्था

डीजे न्यूज, धनबाद:

01 अगस्त को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के धनबाद में प्रस्तावित आगमन के दौरान धनबाद की  यातायात व्यवस्था इस तरह रहेगा।

बरटांड़ बस स्टैण्ड एवं धनबाद रेलवे स्टेशन से परिचालित होने वाली सभी यात्री बसों का परिचालन बिनोद बिहारी चौक के पास किया जायेगा। किसी भी प्रकार का यात्री बसों का परिचालन धनबाद के शहरी क्षेत्रों में नहीं किया जायेगा। किसी भी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश गोल-बिल्डिंग, मेमको मोड़, बिनोद बिहारी चौक, मटकुरिया चेकपोस्ट आदि रास्ते से वर्जित रहेगा। किसान चौक से मैथन बार्डर तक किसी भी बड़े एवं छोटे वाहन का सड़क पर ठहराव वर्जित रहेगा। किसान चौक से आई०एस०एम० मुख्य द्वार तक के आने-जाने वाले सड़क के किनारे मोटरसाईकिल / कार एवं अन्य सभी प्रकार के वाहन का पड़ाव वर्जित रहेगा।

किसान चौक, निरंकारी चौक, प्रभातम मॉल,  सिटी सेंटर, एस एस एल एनटी कॉलेज, रणधीर वर्मा चौक पुलिस केन्द्र, धनबाद, आई०एस०एम० गेट।

किसान चौक से मेमको मोड़-सिटी सेन्टर, लूबी सर्कुलर रोड़-रणधीर वर्मा चौक-पुलिस केन्द्र, धनबाद-आई०एस०एम० गेट-सरायढेला थाना मोड़ तक कारकेड के गमनागमन के दौरान सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पुर्णतः वर्जित रहेगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top