मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए दें वोट : चंद्रप्रकाश

0
IMG-20240505-WA0009

मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए दें वोट : चंद्रप्रकाश 

एनडीए प्रत्याशी ने टुंडी में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान 

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी सह सांसद चंदप्रकाश चौधरी ने कहा है कि देश में तीसरी बार नरेन्द्र मोदी की सरकार बनाने के लिए यह चुनाव हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने चार सौ पार का जो नारा दिया है, उसमें गिरिडीह को भी शामिल करना है। चंद्रप्रकाश ने यह बातें शनिवार को यहां टुंडी में करीब एक दर्जन नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने टुंडी के झामुमो विधायक व इंडी गठबंधन के प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो पर सीधा हमला भी किया।

चंद्रप्रकाश चौधरी ने

टुंडी विधानसभा क्षेत्र के टुंडी प्रखंड अंतर्गत बंगारो, जीतपुर, मनियाडीह, चरकखुर्द, पांडेडीह, सोनाद, कोलहर, नोहाट, टुंडी मुख्यालय समेत कई इलाकों में लोगों के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान एनडीए प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी ने लोगों से मोदी सरकार के किए गए कार्यों तथा उपलब्धियां को गिनाया और पुनः देश में मोदी सरकार बनाने के लिए केला छाप में वोट करने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान सांसद को कई जगहों पर जनता की सवालों का जवाब भी देना पड़ा। इस मौके पर प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य सह टुंडी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के संयोजक ज्ञान रंजन सिन्हा ने मोदी सरकार फिर एक बार का नारा देते हुए लोगों से आजसू-भाजपा के संयुक्त प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी को समर्थन देने की अपील ग्रामीणों से की। इस मौके पर भाजपा नेता रामप्रसाद महतो, आजसू नेता भास्कर ओझा, प्रमोद चौरसिया, चंद्रमोहन राय समेत बड़ी संख्या में भाजपा और आजसू के कार्यकर्ता मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *