चोपन तक जाएगी त्रिवेणी एक्सप्रेस

0
Screenshot_20240115_211713_WhatsApp

चोपन तक जाएगी त्रिवेणी एक्सप्रेस

डीजे न्यूज, धनबाद: धनबाद मंडल के कृष्णशीला एवं अनपरा स्टेशनों पर एनआई कार्य के कारण 02 जोड़ी ट्रेनों का आंशिक समापन व प्रारंभ चोपन स्टेशन पर से किया जायेगा। पहली फरवरी एवं 04 फरवरी को टनकपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15076 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस चोपन स्टेशन तक जाएगी। 02 फरवरी एवं 05 फरवरी को शक्तिनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15075 शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ चोपन से किया जायेगा। पहली फरवरी, 2 फरवरी एवं 03 फरवरी को वाराणसी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13343 वाराणसी-शक्तिनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन चोपन में किया जायेगा। 02 फरवरी, 03 फरवरी एवं 04 फरवरी को शक्तिनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13344 शक्तिनगर-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ चोपन से किया जायेगा ।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *