कोहरे के चलते त्रिवेणी एक्सप्रेस रद

0
Screenshot_20240115_211713_WhatsApp

कोहरे के चलते त्रिवेणी एक्सप्रेस रद 

डीजे न्यूज, धनबाद: पूर्व मध्य रेलवे के अनपरा और कृष्णशिला स्टेशनों पर चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण  ट्रेनों का चोपन स्टेशन पर आंशिक समापन व आंशिक उत्पत्ति किया गया है। इधर कोहरे के मौसम के मद्देनजर ट्रेनों को रद करने का निर्णय रेलवे ने लिया है।

चोपन स्टेशन पर आंशिक समापन व आंशिक उत्पत्ति वाली ट्रेनें- पहली फरवरी और 4 फरवरी को गाड़ी संख्या 15076टनकपुर-शक्तिनगर  त्रिवेणी एक्सप्रेस  का आंशिक समापन। 2 फरवरी और 5 फरवरी को 15075शक्तिनगर- टनकपुर  त्रिवेणी एक्सप्रेस का आंशिक उत्पत्ति। पहली फरवरी, 2 फरवरी तथा 3 फरवरी को गाड़ी संख्या 13343वाराणसी- शक्तिनगर एक्सप्रेस का आंशिक समापन।

2 फरवरी, 3 फरवरी तथा 4 फरवरी को गाड़ी संख्या 13344शक्तिनगर- वाराणसी एक्सप्रेस का आंशिक उत्पत्ति।

==रद ट्रेनें: 3 फरवरी और 6 फरवरी को 15076टनकपुर-शक्तिनगर  त्रिवेणी एक्सप्रेस तथा 4 फरवरी और 7 फरवरी को गाड़ी संख्या 15075शक्तिनगर- टनकपुर  त्रिवेणी एक्सप्रेस रद रहेगी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *