27 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि का विस्तार

0

27 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि का विस्तार 

डीजे न्यूज, धनबाद: यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे द्वारा चलायी जा रही 27 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है।

==गाड़ी संख्या 03215 पटना-थावे स्पेशल पटना से 01 फरवरी से 30 अप्रैल तक प्रतिदिन (कुल 90 फेरे और) परिचालित की जायेगी।‌

==गाड़ी संख्या 03216 थावे-पटना स्पेशल थावे से 01 फरवरी से 30 अप्रैल तक प्रतिदिन (कुल 90 फेरे और) परिचालित की जायेगी।

==गाड़ी संख्या 03230 पटना-पुरी स्पेशल पटना से 01 फरवरी से 25 अप्रैल तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को (कुल 13 फेरे और) परिचालित की जायेगी।

==गाड़ी संख्या 03229 पुरी-पटना स्पेशल पुरी से 02 फरवरी से 26 अप्रैल तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को (कुल 13 फेरे और) परिचालित की जायेगी।

==गाड़ी संख्या 02024 पटना-हावड़ा स्पेशल पटना से 04 फरवरी से 28 अप्रैल तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को (कुल 13 फेरे और) परिचालित की जायेगी।

==गाड़ी संख्या 02023 हावड़ा-पटना स्पेशल हावड़ा से 04 फरवरी से 28 अप्रैल तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को (कुल 13 फेरे और) परिचालित की जायेगी।

==गाड़ी संख्या 03225 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल दानापुर से 01 फरवरी से 25 अप्रैल तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को (कुल 13 फेरे और) परिचालित की जायेगी।

==गाड़ी संख्या 03226 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल सिकंदराबाद से 04 फरवरी से 28 अप्रैल तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को (कुल 13 फेरे और) परिचालित की जायेगी।

==गाड़ी संख्या 03245 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलूरू स्पेशल दानापुर से 07 फरवरी से  24 अप्रैल तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को (कुल 12 फेरे और) परिचालित की जायेगी।

==गाड़ी संख्या 03246 एसएमभीबी, बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल एसएमभीबी, बेंगलूरू से  09 फरवरी से 26 अप्रैल तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को (कुल 12 फेरे और) परिचालित की जायेगी।

==गाड़ी संख्या 03251 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलूरू स्पेशल दानापुर से 04 फरवरी से  29 अप्रैल तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार एवं सोमवार को (कुल 26 फेरे और) परिचालित की जायेगी।

==गाड़ी संख्या 03252 एसएमभीबी, बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल एसएमभीबी, बेंगलूरू से  06 फरवरी से 01 म ई तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं बुधवार को (कुल 26 फेरे और) परिचालित की जायेगी।

==गाड़ी संख्या 03259 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलूरू स्पेशल दानापुर से 06 फरवरी से  30 अप्रैल तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को (कुल 13 फेरे और) परिचालित की जायेगी।

==गाड़ी संख्या 03260 एसएमभीबी, बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल एसएमभीबी, बेंगलूरू से  08 फरवरी से 02 म ई तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को (कुल 13 फेरे और) परिचालित की जायेगी।

==गाड़ी संख्या 03247 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलूरू स्पेशल दानापुर 01 फरवरी से  25 अप्रैल तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को (कुल 13 फेरे और) परिचालित की  जायेगी।

==गाड़ी संख्या 03248 एसएमभीबी, बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल एसएमभीबी, बेंगलूरू से  03 फरवरी से 27 अप्रैल तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को (कुल 13 फेरे और) परिचालित की जायेगी।

==गाड़ी संख्या 03241 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलूरू स्पेशल दानापुर से 02 फरवरी से  26 अप्रैल तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को (कुल 13 फेरे और) परिचालित की जायेगी।

==गाड़ी संख्या 03242 एसएमभीबी, बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल एसएमभीबी, बेंगलूरू से  04 फरवरी से 28 अप्रैल तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को (कुल 13 फेरे और) परिचालित की जायेगी।

==गाड़ी संख्या 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल हैदराबाद से 03 फरवरी से 30 मार्च तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को (कुल 09 फेरे और) परिचालित की जायेगी।

==गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल- सिकंदराबाद स्पेशल रक्सौल से 06 फरवरी से 02 अप्रैल तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को (कुल 09 फेरे और) परिचालित की जायेगी।

==गाड़ी संख्या 07419 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल सिकंदराबाद से 03 फरवरी से  30 मार्च तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को (कुल 09 फेरे और) परिचालित की  जायेगी।

==गाड़ी संख्या 07420 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल दानापुर से 05 फरवरी से  01 अप्रैल तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को (कुल 09 फेरे और) परिचालित की  जायेगी।

==गाड़ी संख्या 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल सिकंदराबाद से 07 फरवरी से  27 मार्च तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को (कुल 08 फेरे और) परिचालित की   जायेगी।

==गाड़ी संख्या 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल रक्सौल से 09 फरवरी से  29 मार्च तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को (कुल 08 फेरे और) परिचालित की जायेगी।‌

==गाड़ी संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल पटना से 05 फरवरी से 29 अप्रैल तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को (कुल 25 फेरे और) परिचालित की जायेगी।

==गाड़ी संख्या 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल हैदराबाद से 07 फरवरी से 01 म ई तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को (कुल 13 फेरे और) परिचालित की जायेगी।

==गाड़ी संख्या 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल सिकंदराबाद से 09 फरवरी से  26 अप्रैल तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को (कुल 12 फेरे और) परिचालित की  जायेगी।

 

 

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *