बांका : बेलगाम ट्रक एवं कार की टक्कर में तीन की मौत, मचा कोहराम

0
IMG_14032022_170201_(1100_x_600_pixel)

डीजेन्यूज बांका : बांका से एक भीषण सड़क दुर्घटना की खबर आयी है जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी है। बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र में भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग पर बनगांव एवं धौनी बाजार के बीच केशव वाटिका विवाह भवन के सामने एक बेलगाम तेज रफ्तार ट्रक ने कार एवं जुगाड़ गाड़ी में टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में कार पर सवार एक महिला की मौत घटनास्थल पर हो गई तथा दो अन्य लोगों ने इलाज हेतु भागलपुर ले जाने के क्रम में रास्ते में दम तोड़ दिया है वहीं दो अन्य लोगों का इलाज मायागंज अस्पताल भागलपुर में किया जा रहा है जहां दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। तीनों गोड्डा के माली फंसिया गांव के रहने वाले थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को गोड्डा के माली फसिया गांव के पांच लोग एक कार पर सवार होकर डाक्टर के यहां इलाज कराने भागलपुर जा रहे थे। भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग पर बनगांव से आगे उनकी कार को बेलगाम तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मारा जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। ट्रक ने पहले जुगाड़ गाड़ी में टक्कर मारा उसके बाद अनियंत्रित स्थिति में कार को रौंद डाला। इस टक्कर में कार पर सवार पांच लोगों में से चार बुरी तरह जख्मी हो गए। इसमें से एक महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। हादसे के बाद लोगों ने दुर्घटना की सूचना रजौन थाना की पुलिस को दी। घटनास्थल पर पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम एंबुलेंस लेकर पहुंची तथा चारों घायलों एवं मृतक महिला के शव को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन पहुंची। चारों घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर किया। जख्मी को एंबुलेंस से भागलपुर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही कार चालक एवं एक और महिला ने दम तोड़ दिया। जबकि अन्य दो जख्मी लोगों का इलाज मायागंज अस्पताल भागलपुर में किया जा रहा है। जहां दोनों जख्मी व्यक्तियों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। तीनों मृतक की पहचान माली फसिया गांव के मंजू देवी, सिंधु देवी एवं कार चालक अनुज कुमार के रूप में की गई है। तीनों मृतक एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। वहीं दो अन्य व्यक्ति जिनका इलाज मायागंज अस्पताल भागलपुर में चल रहा है उनमें अनिल साहनी एवं धीरज कुमार का नाम शामिल है। रजौन के सर्किल इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के स्वजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। स्वजनों के पहुंचते ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि बेलगाम ट्रक का चालक एवं जुगाड़ गाड़ी का चालक फरार हो गया है। दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया गया है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *