भारी वाहनों के प्रवेश पर रहेगा प्रतिबंध
भारी वाहनों के प्रवेश पर रहेगा प्रतिबंध
डीजे न्यूज, धनबाद : पीएम नरेंद्र मोदी एक मार्च यानी शुक्रवार को धनबाद आ रहे हैं। पीएम सिंदरी स्थित हर्ल का उदघाटन करेंगे साथ ही बरवाअड्डा हवाई अड्डा में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम के आगमन को लेकर सुगम यातायात के मद्देनजर जिला प्रशासन ने रूट चार्ट जारी किया है।
बरटांड बस स्टैंड से सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन वर्जित रहेगा।
गोविंदपुर और तोपचांची की ओर से आने वाले यात्री बसों का पड़ाव किसान चौक के पास जीटी रोड पर होगा।
महुदा, पुटकी की ओर से आने वाले यात्री बसों का पड़ाव करकेंद मोड़ पर होगा।
निरंकारी चौक से मेमको मोड़ के रास्ते वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
गोल बिल्डिंग से मेमको मोड़ के रास्ते में केवल छोटी वाहन (दो पहिया, चार पहिया) धनबाद पब्लिक स्कूल तक ही आ पाएंगे।
कुर्मीडीह से मेमको मोड़ तक वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
किसान चौक से निरंकारी चौक होते हुए कुर्मीडीह चौक से विनोद बिहारी चौक तक केवल छोटी वाहनों का आवागमन रहेगा।
धनबाद मोड़ (गोविंदपुर) से बस, भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित है।
बलियापुर बायपास मोड़ से आगे धनबाद की ओर बस, भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित।