फुटबॉल प्रतियोगिता की विजेता बनी हथसरा की टीम
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : उकमा पंचायत अंतर्गत पालोबेड़ा गांव में एमएससी क्लब पालोबेड़ा की ओर से आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को हथसरा एवं गोरगा टीम के बीच खेला गया जिसमें हथसरा की टीम ने गोरगा की टीम को हराकर टूर्नामेंट अपने नाम किया। विजेता एवं उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि पंचायत समिति सदस्य बबलू हेम्ब्रम, भाजपा युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष भीमलाल भण्डारी,परेश टुडू, हरेंद्र हेम्ब्रम, मुन्ना हेम्ब्रम आदि ने पुरस्कृत किया।