भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना

0
IMG-20231118-WA0019

भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना

डीजे न्यूज, गिरिडीह : समाहरणालय में शनिवार को भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अध्यक्ष सह प्रबंधक निदेशक एनएसएफडीसी रजनीश कुमार जेनाव की अध्यक्षता में विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर रजनीश कुमार जेनाव ने जानकारी देते हुए बताया कि यह योजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जो विभिन्न चरणों में संपादित होगी। यह यात्रा देश भर में विकास और प्रगति को गति देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण पहल है। हर पात्र व्यक्ति तक सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से विकास भारत संकल्प यात्रा शुरू की जा रही है। पंचायत एवं शहरी क्षेत्रों में शिविर आयोजित कर योजनाओं से वंचित पात्र लोगों को चिह्नित करें और मौके पर ही पंजीकरण के साथ उनको लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक जन भागीदारी के माध्यम से ही इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए अनेक योजनाओं को क्रियान्वित किया है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि गांव वाइज योजनाओं के लाभार्थियों की सूची तैयार की जाए और यात्रा के दौरान विभिन्न योजनाओं के पात्र लोगों का पंजीकरण करके उन्हें तुरंत लाभ पहुंचाया जाए। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए लोकेशन चयन एक महत्वपूर्ण बिंदु है। कार्यक्रम का स्थल ऐसा होना चाहिए कि जहां पर अधिक से अधिक लोग आसानी से पहुंच सके। विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य आकर्षण सुसज्जित वैन रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को योजनाओं के लाभ संबंधी कागजात प्रदान किया जाए और स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किया जाए। इसके अलावा भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अध्यक्ष सह प्रबंधक निदेशक ने उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के साथ समाहरणालय परिसर में संचालित पलाश मार्ट का निरीक्षण किया और स्थानीय महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पाद का अवलोकन किया

बैठक में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न ग्राम पंचायतों में मोबाइल आईई से वैन संचालित की जा रही है। इस माध्यम से आम लोगों को सरकार की योजनाओं एवं उसके लाभ की जानकारी दी जा रही है। आम लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक, क्वीज का भी आयोजन किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम दौरान उपर्युक्त पंचायत के वासियों के मध्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजना यथा आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा, किसान सम्मान निधि, पीएम पोषण अभियान, जल जीवन मिशन, जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना आदि तहत लाभ प्राप्त करने तथा योजना से संबंधित समस्त जानकारी को जागरूकता के विभिन्न साधनों द्वारा साझा किया जायेगा।

बैठक में आईएएस प्रशिक्षु, उप नगर आयुक्त, नगर निगम, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला सूचना व विज्ञान पदाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *