नगर निगम में एक साथ 33 योजनाओं का हुआ शिलान्यास

0
yojnao ka silanyas

डीजेन्यूज डेस्क  : नगर निगम में मंगलवार को एक साथ 33 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। ये सभी योजनायों का शिलान्यास गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू द्वारा नगर भवन में किया गया ।
बताया जाता है कि लगभग 5.30 करोड़ की राशि की इन योजनाओं के एक साथ शिलान्यास की एक नई परंपरा की शुरुआत हुई है । इस पहल का माननीय विधायक ने स्वागत किया । साथ ही लगभग 6700 आवास योजनाओं को 28 फरवरी से पहले स्वीकृति के लिए भेजने पर सहमति बनी ताकि ससमय इसकी स्वीकृति हो सके । बाकी बची योजनाओं एवं अन्य स्वीकृति के लिए 12 मार्च के बाद बोर्ड की एक बैठक की जायेगी।

“आवास का डीपीआर बना कर भेजना है। निर्देश है कि 28 तारीख तक भेजना है।लगभग छह हजार सात सौ आवास सीसीएल व रैयती भूमि में भेजने का प्रस्ताव था। लगभग साठ प्रतिशत योजनाओं के वेरिफिकेशन का काम हो गया है। आनेवाले तीन चार दिनों में ही अधिकतम योजनाओं का वेरिफिकेशन कर हम राज्य मुख्यालय भेजेंगे।”
   विधायक, गिरिडीह – सुदिव्य कुमार सोनू

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *