मासिक लोक अदालत में दस मामले निष्पादित

0

मासिक लोक अदालत में दस मामले निष्पादित
डीजे न्यूज, गिरिडीह : प्रोजेक्ट शिशु और विचाराधीन बंदी को लेकर शनिवार को बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान जिला जज वीणा मिश्रा ने की। इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारी और जेल अधीक्षक शामिल हुए। झालसा के निर्देश पर मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में न्यायालय में लंबित सभी प्रकार के सुलहनीय आपराधिक मामलों, सिविल वाद, क्लेम वाद, एन आई एक्ट वाद एवं बिजली विभाग, वन विभाग, उत्पाद विभाग, श्रम विभाग, माप-तौल विभाग, टेलीफोन विभाग से संबंधित मामलों का त्वरित निष्पादन हेतु किया जाता है।
इस मासिक लोक अदालत में सात पिठों का गठन किया गया था।जिसमे चार मामले एनआईएक्ट के और एक मामले तथा स्थाई लोक अदालत के निष्पादित किए गए। वही कुल दस मामलों का निष्पादन किया गया। साथ ही 55 हजार रुपए सुलहनीय राशि संबंधित विभाग एवं पक्षकारों को प्राप्त हुआ।
इस बारे में डालसा सचिव सौरव कुमार गौतम ने बताया कि 14 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के सुलहनीय आपराधिक मामलों, सिविल वाद, क्लेम वाद, पारिवारिक वाद, एन आई एक्ट वाद, बिजली विभाग, वन विभाग, उत्पाद विभाग, श्रम विभाग, माप-तौल विभाग, बैंक एवं टेलीफोन विभाग, ट्रैफिक चालान, नगर निगम से संबंधित मामलों इत्यादि का निष्पादन किया जाएगा। उन्होंने आम जनों, पक्षकारों, बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों, अधिवक्ताओं, पैनल अधिवक्ताओं से अपील किया कि अपने अपने स्तर से इस राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए आम जनों के बीच प्रचार प्रसार करें ताकि आम लोगों तथा पक्षकारों द्वारा इसका लाभ अधिक से अधिक उठाया जा सके।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *