सड़क हादसे में टाटा स्टील कर्मी की मौत

0
IMG-20240329-WA0061

सड़क हादसे में टाटा स्टील कर्मी की मौत

डीजे न्यूज, धनबाद : जामाडोबा-पुटकी सड़क पर पाथरबंगला स्थित शुभमंगला हाल के पास गुरुवार देर रात करीब साढ़े बारह बजे सड़क हादसे में टाटा स्टील कर्मी मनीष कुमार (25 वर्ष) की मौत हो ग ई। मृत मनीष कंपनी के भेलाटांड कोलियरी के इलेक्ट्रिक विभाग में बतौर मेंटनेंस असिस्टेंट कार्यरत थे। वह घर से रात्रि पाली की ड्यूटी के लिए भेलाटांड आ रहा था।

घटनास्थल के पास खड़ी हाइवा से मृतक का बाइक टकरा गया। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जख्मी हालत में उसे टीसीएच जामाडोबा ले ग ई। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *