तरुण मित्र परिषद नें दिब्यांगों के बीच बांटा कृत्रिम अंग

0

तरुण मित्र परिषद नें दिब्यांगों के बीच बांटा कृत्रिम अंग

डीजे न्यूज, दिल्ली : रविवार को त्रिलोकतीर्थ जैन मंदिर में दिल्ली की सुप्रसिद्ध ‌अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद द्वारा आयोजित विराट दिव्यांग कैम्प आज सम्पन्न हो गया। इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि न्यायाधीश अशोक कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ कर तरुण मित्र परिषद के कार्यकलापों की प्रशंसा करते हुए कहा कि दिव्यांगों की सेवा बहुत बड़ा पुन्यकार्य है । कार्यक्रम की अध्यक्षता त्रिलोक तीर्थक्षेत्र जैन मंदिर के कार्याध्यक्ष महेन्द्र कुमार जैन ने की । तीर्थक्षेत्र पर चातुर्मास कर रहीं आर्यिका दृष्टिभूषण माता ने तरुण मित्र परिषद व पुन्यार्जक प्रमोद जैन परिवार को आशीर्वाद प्रदान करते हुए सभी लाभार्थियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की ।

परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि परिषद अब तक देश के अनेकों राज्यों में जरूरतमंद मानवों की सेवा सहायता कर रही है । परिषद अब तक 123 नेत्र चिकित्सा शिविर व 47 दिव्यांग कैम्प लगा चुकी है। जैन ने बताया कि अनीता जैन की स्मृति में प्रमोद जैन कागजी परिवार दिल्ली के सहयोग से आयोजित इस 47वें विराट दिव्यांग कैम्प में दिव्यांगों को 12 कृत्रिम पैर, 6 कृत्रिम हाथ, पोलियोग्रस्त बच्चों को 23 कैलिपर्स, 3 आर्थोशूज, 8 स्टिक, 6 बैसाखियां, 3 वाकर व 2 हैंडगलोव के अतिरिक्त 26 श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवणयंत्र उपलब्ध कराए गए । जैन ने बताया कि अगला 48वां दिव्यांग कैम्प 13 अगस्त को विमल नाथ दिगम्बर जैन मंदिर, कम्पिल जिला फरुखाबाद व 49वां कैम्प 6 अक्टूबर को दिगम्बर जैन मंदिर , मुक्तागिरी (म.प्र.) में लगाया जाएगा ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में त्रिलोकतीर्थ जैन मंदिर पदाधिकारियों व प्रबन्धक त्रिलोक चंद जैन, जियो और जीने दो चैरिटेबल ट्रस्ट, बड़ौत के राष्ट्रीय सचिव हेम चंद जैन सक्रिय रहे । इस अवसर पर तरुण मित्र परिषद के सहसचिव आलोक जैन व कार्यकारिणी सदस्य रविन्द्र कुमार जैन व प्रमोद जैन कागजी परिवार आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *