सांस्कृतिक और साहित्यिक विरासत को टैगोर साहब ने दिया आकार : डॉ शालिनी खोवाला

0
IMG-20240509-WA0160

सांस्कृतिक और साहित्यिक विरासत को टैगोर साहब ने दिया आकार : डॉ शालिनी खोवाला 

स्कॉलर बीएड कॉलेज में धूमधाम से मनी रवीन्द्र नाथ टैगोर की जयंती

क्विज में प्रशिक्षुओं ने दिखाया दमखम

डीजे न्यूज, गिरिडीह : 

बनहती स्थित स्कॉलर बीएड कॉलेज में प्राचार्या डॉ शालिनी खोवाला के नेतृत्व में गुरुवार को राष्ट्रीय कवि रवीन्द्र नाथ टैगोर की जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनायी गई। प्रचार्या समेत सभी सहायक व्याख्याताओं व प्रशिक्षुओं ने गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर को नमन किया एवं श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने एक-एक कर इनके बिषय पर अपना-अपना विचार रखा। प्रशिक्षुओं के बीच क्विज का आयोजन किया गया।

डीएलएड प्रभारी हरदीप कौर ने भी रवीन्द्रनाथ टैगोर के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। वहीं प्राचार्या डॉ शालिनी खोवाला ने कहा कि भारत के राष्ट्रगान जन-गण-मन के रचियता और संगीत साहित्यिक सम्राट कावीगुरु रवीन्द्रनाथ टैगोर की 163 वीं जयंती मनायी जा रही है। ऐसे महान दार्शनिक, शिक्षाविद बहुमुखी व्यक्तित्व के धनी एवं समाज सुधारक थे। उन्होंने भारत की सांस्कृतिक और साहित्यिक विरासत को आकार दिया है। उनकी स्थायी बुद्धि और प्रतिभा पीढ़ी दर पीढ़ी असंख्य लोगों को प्रेरित और प्रबुद्ध करती रहेगी। क्विज में प्रीति कुमारी, अम्बाश्री, संगीता मूर्मू, आनन्द कुमार वर्मा, उमा शंकर कुमार, अमीत कुमार व पप्पू की ग्रूप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिन्हें पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर सभी सहायक व्याख्याता, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं प्रशिक्षु छात्र-छात्राएँ उपस्थित थीं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *