सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय ने मोहलीचुआ में पढ़ाया स्वच्छता का पाठ
सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय ने मोहलीचुआ में पढ़ाया स्वच्छता का पाठ
डीजे न्यूज, गिरिडीह : सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत विशेष शिविर का आयोजन गोद लिए हुए गांव मोहालीचुआ में कर रहा है। तीसरे दिन दुर्गा मंडप के प्रांगण में एनएसएस स्वंय सेवकों के द्वारा पौधारोपण किया गया। साथ ही साथ मंदिर के प्रांगण को साफ सफाई कर वहां के लोगों को स्वच्छता के बारे में विस्तृत रूप से जानकारियां दी गई। स्वस्थ रहने से क्या-क्या फायदे हैं, स्वच्छता अपना कर हम अनेकों बीमारी से बच सकते हैं, यह बताया गया।
एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो संजीव कुमार सिंह ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए लोगों को अपने घर के आसपास पेड़ पौधे को अवश्य लगाना चाहिए। इस कार्यक्रम में स्वयंसेवक आकांक्षा दीप, अलका सिंह, अभिलाष जायसवाल, रिद्धि तीव्रवाल, अनुराग गोस्वामी, लवली कुमारी, नेहा नूपुर तिर्की, सोनाली कुमारी, नूपुर मौसम कुमार, ललित भेंगरा, अनुभव सिन्हा, रोहित दास, राजेश मंडल, अबू सुफियान, नंदलाल प्रसाद वर्मा, विनोद मरांडी इत्यादि उपस्थित थे।