ओवैसी की सभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने पर प्राथमिकी

0

ओवैसी की सभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने पर प्राथमिकी

डुमरी उप चुनाव के प्रत्याशी रिजवी, नूरानी समेत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा

डीजे न्यूज, गिरिडीह : डुमरी विधानसभा उपचुनाव के दौरान 30 अगस्त को डुमरी में चुनावी सभा के दौरान, आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसिलमिन (AIMIM) द्वारा आयोजित सभा में AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के भाषण के दौरान दर्शक दीर्घा से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे। गिरिडीह जिला प्रशासन ने इस संबंध में भाषण के दौरान रिकॉर्ड वीडियो के अवलोकन से मामले को सही पाया। इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना गया। साथ ही इसे सांप्रदायिक सद्भावना को बिगाड़ने का प्रयास माना गया।

इसके संदर्भ में संबंधित उड़नदस्ता दल, डुमरी के द्वारा डुमरी थाना में अब्दुल मोबिन रिजवी, प्रत्याशी, AIMIM पार्टी, मुजफ्फर हसन नूरानी एवं अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *