दमनकारी नीति को बढ़ावा दे रही है राज्य सरकार : साव
डीजेन्यूज डेस्क : राज्य में गिरते हुए राजनीति के स्तर से देश में झारखंड की अलग पहचान बनी है। मॉब लिंचिंग की घटना पर कानून बनाकर देश में वाहवाही लूटने वाली सरकार राज्य में ही मॉब लिंचिंग के शिकार रूपेश पाण्डेय के परिजनों से संवेदना व्यक्त करने वालों के साथ दमनात्मक कार्रवाई कर ओछी राजनीति का परिचय दे रही है। राज्य सरकार ने यह साबित कर दिया है कि मॉब लिंचिंग पर बनाये गए कानून समुदाय विशेष के लिए बनाई गई है और बहुसंख्यकों को इसका लाभ नहीं मिलेगा। उक्त बातें झारखंड प्रदेश के भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुरेश साव ने कही। शोक संतप्त परिवार से मिलने जा रहे कपिल मिश्रा को राँची एयरपोर्ट में ही रोकने की घटना पर सवाल उठाते हुए श्री साव ने कहा कि राज्य में लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन क्यों हो रहा है।
अपने बयान में कहते हैैं कि नामज़द अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में विफल सरकार दिवंगत रूपेश पाण्डेय को इंसाफ दिलाने के बजाय प्रशासन को वैसे लोगों को रोकने के लिए लगा रही है जो पीड़ित परिवार से संवेदना व्यक्त करने उनके घर जा रहे हैं। राज्य में दमनकारी नीतियों को बढ़ावा दे रही है राज्य सरकार।
विदित हो कि दिल्ली के पूर्व विधायक और भाजपा नेता कपिल मिश्रा को रांची एयरपोर्ट पर ही पुलिस ने आज रोक दिया है। वे बरही (हजारीबाग) में पिछले दिनों माब लिंचिंग में मारे गये रूपेश पांडेय के परिजनों से मिलने जाने वाले थे. एयरपोर्ट पर ही रोके जाने पर कपिल मिश्रा ने ट्विटर पर सीएम हेमंत सोरेन से पूछा है कि आखिर एक शोक में डूबे परिवार से मिलने जाने में क्या दिक्कत है जो उन्हें मिलने नहीं दिया जा रहा है।