पिकप वैन में पैर बांधकर गोवंश बंगाल ले जा रहे थे तस्कर, पुलिस ने दो को दबोचा

0
IMG-20231130-WA0088

पिकप वैन में पैर बांधकर गोवंश बंगाल ले जा रहे थे तस्कर, पुलिस ने दो को दबोचा

गिरिडीह जिले के बेंगाबाद में देर रात पुलिस ने पांच गोवंशियोंं को तस्करों से मुक्त कराया

डीजे न्यूज, गिरिडीह : बिहार के नवादा से पांच गोवंशों को पैर बांधकर बंगाल ले जा रहे दो तस्करों को पुलिस ने बेंगाबाद से बुधवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पांचों गोवंशियों को तस्करों से मुक्त कराकर गोशाला को सौंप दिया। पिकअप वैन को जब्त कर लिया गया है। बुधवार

को रात्रि में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा को गुप्त सूचना मिली थी कि एक पिकअप वैन में गोवंशीय पशु की तस्करी की जा रही है। उक्त पिकअप वैन बिहार से बंगाल की ओर जाने वाली है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार बेंगाबाद चौक पर बिहार की तरफ से आने वाली सभी पिक-अप वाहनों को रोककर विधिवत जांच पुलिस टीम करने लगी। इसी क्रम में एक पिक-अप वैन बिहार की ओर से आ रही थी, जिसे रोककर जांच की गई तो पाया गया कि पिक-अप वैन में पाँच गोवंशीय पशु को पैर बाँधकर डाला में बैठाया हुआ था। जाँचोपरांत बेंगाबाद थाना कांड संख्या 270/23 30.11.2023 धारा 414/34 भा0द0वि0, 11 Prevention to Cruelty to Animal Act, 96(A) Transportation Of Animal Rules 1978 and 12 Jharkhand Bovine Animal Prohibition of Slaughter Act 2005 अंतर्गत चार नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया है। साथ ही कांड में जप्त सभी पांचों गोवांशों को चिकित्सीय जाँच कराकर पचम्बा गौशाला में पहुँचा दिया गया।

गिरफ्तार आरोपितों में

शेख अमजेद उम्र 30 वर्ष पे०

 

शेख मेहर अली साकिन गुरिन पाड़ा, थाना बागनान, जिला हावड़ा, कोलकत्ता

मो० लाल उम्र 20 वर्ष पिता मो० आलम साकिन शेखावत बाग, थाना नगर जिला नावादा, बिहार शामिल है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *