संगत पंगत का प्रतिभा समारोह रविवार को, आरके सिन्हा होंगे शामिल

0
IMG-20230701-WA0000

संगत पंगत का प्रतिभा समारोह रविवार को, आरके सिन्हा होंगे शामिल

डीजे न्यूज, धनबाद : शुक्रवार शाम होटल वसुंधरा रेसिडेंसी हिरापुर में संगत पंगत की बैठक अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह संगत पंगत ट्रस्ट के प्रदेश संयोजक चित्रांश अमितेश सहाय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी 2 जुलाई को यूनियन क्लब में होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह को सफल बनाने पर मंथन हुआ। प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन संगत पंगत ने किया है। प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि राज्यसभा के पूर्व सदस्य आरके सिन्हा होंगे। समारोह में मैट्रिक व इंटर के कायस्थ समाज के टॉपर छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।

बैठक में समारोह को सफल बनाने के लिए इसकी रूप रेखा तैयार की गई। आयोजन में होने वाले आय-व्यय पर चर्चा करते हुए सभी चित्रांशों के लिए कार्य विभाजन भी किया गया।

आखिर में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद सह फाउंडर एसआईएस ग्रुप चित्रांश आर.के.सिन्हा के धनबाद आगमन पर 2 जुलाई को प्रातः 5 बजे अधिक से अधिक संख्या में धनबाद रेलवे स्टेशन पर उपस्थित होने का अनुरोध भी किया गया।

बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष रवि भूषण श्रीवास्तव, संजय बक्शी, दिलीप कुमार कर्ण, संजय कुमार, प्रसाद निधि, उपेंद्र वर्मा, राजकुमार वर्मा, नीरज श्रीवास्तव, शम्भू शरण अम्बष्ठ, राजीव श्रीवास्तव, विजय सिन्हा, राजू श्रीवास्तव, नीरज कुमार, संजीव रंजन, प्रवीर कृष्णा, हरेराम श्रीवास्तव, राजेश कुमार श्रीवास्तव एवं राजीव रंजन उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *