ग्रामीण भाजपा जिलाध्यक्ष ने टुंडी में आदिवासियों संग सुनी मन की बात

0

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो प्रोग्राम मन की बात का 100 एपिसोड पूरा हुआ। वैसे तो हर महीने के अंतिम रविवार को यह प्रोग्राम प्रसारित होता रहा है, परन्तु इस बार 100 एपिसोड को लेकर बेहद खास रहा है। हर जिले में बड़े बड़े स्क्रीनों में यह कार्यक्रम भाजपा द्वारा आयोजित किया गया। मन की बात कार्यक्रम के तहत टुंडी के विभिन्न बूथों पर पीएम मोदी की मन की बात सुनी गई। कोल्हर पंचायत भवन में भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा के नेतृव में सैकड़ों की संख्या में महिला पुरूष जिसमें आदिवासी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और पीएम मोदी के मन की बातों को सुना। इस दौरान स्थानीय मुखिया व भाजपा नेता विजय मंडल भी उपस्थित रहे। कोल्हर पंचायत भवन के अलावे पुरनाडीह समेत टुंडी प्रखंड के लगभग 25 बूथ पर टीवी स्क्रीन एवं प्रोजेक्टर के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को लोगों ने सुना। पीएम मोदी ने देश की जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरे लिए मन की बात मेरे लिए पूजा है। मेरे लिए आस्था और व्रत है। मन की बात मेरे लिए आध्यत्मिक यात्रा है। मैं मन की बात के जरिए जनता से जुड़ा और हर वर्ग के लोगो को इस कार्यक्रम में जुड़ने की अपील की। पीएम मोदी ने कहा कि हमें दूसरों के गुणों की पूजा करनी चाहिए।

बता दें कि 3 अक्टूबर 2014 को पहली बार प्रसारित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख संबोधन के रविवार को 100 एपिसोड पूरा हो गया। जिसे श्रोताओं ने खूब सराहा। खास कर महिलाओं ने कहा कि पीएम मोदी ने पीएम आवास, उज्ज्वला योजना, जन धन खाता से जोड़कर महिलाओं को काफी सम्मान दिया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *