देवघर में हथियार के बल पर बैंक से 17 लाख की लूट

0
images (19)

डीजे न्यूज, देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के सिरसा गांव में स्थित एसबीआइ बैंक से मंगलवार को दिनदहाड़े हथियार से लैस अपराधियों ने 17 लाख रुपया लूट लिए। बिना नंबर के तीन पल्सर बाइक पर सवार आधा दर्जन अपराधियों ने लूट की इस घटना को अंजाम दिया। बैंक में कैश वाहन आया था। वाहन के वहां से जाने के बाद अपराधियों ने बैंक में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया। बैंक में पहले से दो लाख रुपये था। कैश वैन से वहां 15 लाख लाया गया था। ऐसे में घटना का कनेक्शन कहीं न कहीं कैश वैन के आने व जाने से जुड़ा हुआ ज्ञात होता है। घटना दिन के करीब 1:45 बजे की है। बैंक में घुसने के बाद चार अपराधी हथियार लेकर बैंक के अंदर घुसे वहीं दो अन्य बाहर इंतजार कर रहे थे। अंदर घुसते ही अपराधियों ने हथियार के बल पर वहां मौजूद ग्राहक व स्टाफ को कब्जे में ले लिया। उसके बाद पिस्तौल के नोंक पर नकदी लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट, एसडीपीओ पवन कुमार, मोहनपुर थाना प्रभारी प्रेम भारती आदि ने मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन की। वहीं जिले की सीमाओं को सील कर तत्काल वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। पुलिस अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। वहीं बैंक के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। बैक के आला अधिकारी भी वहां पहुंच चुके हैं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *