15 दिसंबर तक जिला एवं प्रखंड साक्षरता समितियों का करें पुनर्गठन

0
IMG-20221130-WA0010

डीजे न्यूज, गिरिडीह : आईएएस प्रशिक्षु उत्कर्ष कुमार की अध्यक्षता में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम को लेकर जिला साक्षरता कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई। बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक-सह-सचिव जिला साक्षरता समिति विनय कुमार एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आईलिन टोप्पो के अतिरिक्त जिला साक्षरता कार्यकारिणी समिति के सदस्य चुन्नूकांत, पुष्पा सिन्हा, बीके पाठक, शिवाजी सिंह, रामदेव विश्वबंधु, पशुपतिनाथ शर्मा, अरूण कुमार, सुमन कुमार सिन्हा एवं श्री खुर्शीद अनवर हादी उपस्थित थे। साथ ही उक्त बैठक में जिला समन्वयक भिषेक कुमार एवं गोविन्द प्रसाद यादव तथा प्रखण्ड समन्वयक सीताराम रविदास, प्रदीप कुमार सिंह पीरटांड़, अर्चना कुमारी, डुमरी, संतोष रविदास बगोदर, नंदलाल पाण्डेय जमुआ, बालेश्वर यादव धनवार, सच्चिदानंद तिवारी देवरी, बिनोद कुमार तिसरी एवं शीलू कुमारी गावां उपस्थित थीं।

 

बैठक में पारित प्रस्ताव

नवभारत साक्षरता कार्यक्रम निम्नांकित कार्य वित्तीय वर्ष 2022-2023 निर्धारित समयावधि में निम्नांकित कार्य किये जाने है:

 

16 से 30 नवम्बर तक जिला एवं प्रखण्ड कार्यालय का अधिष्ठापन एवं मानव संसाधन का चयन।

 

01-15 दिसम्बर तक जिला एवं प्रखण्ड साक्षरता समिति का पुनर्गठन तथा पंचायत साक्षरता समिति का गठन।

 

05 दिसम्बर से जनवरी 2023 तक 15+ आयुवर्ग के असाक्षरों को चिन्हित जिला एवं प्रखण्ड स्तरीय कर्मी का करने हेतु सर्वेक्षण।

 

5.01.2023 से 31.01.2023 तक मैचिंग-बैचिंग।

 

5. 12.12.2022 से 30.01.2023 से 05.02.2023 के बीच जिला एवं प्रखण्ड स्तरीय कर्मी का प्रशिक्षण (राज्य स्तर पर ) मुख्य साधनसेवी का प्रशिक्षण (राज्य स्तर पर )

 

15.02.2023 से 28.02.2023 तक मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण (जिला स्तर पर )

 

10.03.2023 से 30.03.2023 तक स्वयसेवक शिक्षक (भी०टी०) प्रशिक्षण (प्रखण्ड एवं पंचायत स्तर )

 

01.02.2023 से पंचायत स्तर पर पठन-पाठन सामग्री का वितरण व केंद्र का प्रारंभ तथा वातावरण निर्माण का कार्य।

 

मार्च 2023 एवं अगस्त 2023 तक पंजीकरण एवं आकलन जांच परीक्षा।

 

 

बैठक में सदस्य सचिव ने बताया कि जिला स्तर पर पूर्व से कार्यालय अधिष्ठापित है एवं एवं बेंगाबाद, बिरनी एवं सरिया प्रखण्ड को छोड़कर शेष सभी प्रखण्डों में पूर्व कार्यालय अधिष्ठापित है।

 

सदस्य सचिव द्वारा बताया गया कि प्रखण्ड साक्षरता समिति, बेंगाबाद, बिरनी एवं सरिया प्रखण्ड में कोई भी कर्मी कार्यरत नही है। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि बेंगाबाद प्रखण्ड में सीताराम रविदास, गिरिडीह बिरनी प्रखण्ड में बालेश्वर यादव, धनवार एवं सरिया प्रखण्ड में संतोष रविदास, बगोदर उक्त प्रखण्डों में कर्मी के चयन होने तक उक्त प्रखण्डों का अतिरिक्त प्रभार दिया जाता है। साथ ही निर्णय लिया गया कि उक्त सभी कर्मी जिनको उक्त प्रखण्डों का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है वे एक सप्ताह के अंदर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से संपर्क कर प्रखण्ड मुख्यालय में कार्यालय अधिष्ठापित करते हुए इसकी सूचना दें।

 

पंचायत स्तर पर पंचायत साक्षरता समिति के गठन के संबंध में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी प्रखण्ड साक्षरता समिति पंचायत स्तर मुखिया की अध्यक्षता में साक्षर भारत कार्यक्रम के मार्गदर्शिका अनुसार पंचायत साक्षरता समिति का गठन करते हुए निर्धारित अवधि में इसकी सूचना दें।

 

सदस्य सचिव द्वारा बताया गया कि 05 दिसम्बर से जनवरी 2023 तक 15+ आयुवर्ग के निरक्षरों को चिन्हित करने हेतु सर्वेक्षण का कार्य किया जाना है। राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण से सर्वेक्षण हेतु सर्वेक्षण प्रपत्र का नमूना एवं किसी प्रकार का दिशा निर्देश अप्राप्त है उस पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सर्वेक्षण का कार्य राज्य के दिशा निर्देश के अनुसार किया जाय।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *