शुल्क वृद्धि का अभिभावकों ने किया विरोध
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : लटानी स्थित डॉ पीएल इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक शुल्क एवं मासिक शुल्क वृद्धि के मुद्दे को लेकर शुक्रवार को अभिभावकों का प्रतिनिधिमंडल विद्यालय के निदेशक डॉ अखिल आनंद से मिला और वार्षिक शुल्क सहित मासिक शुल्क को घटाने की मांग रखी। अभिभावकों का कहना था कि विद्यालय की ओर से वार्षिक शुल्क एवं मासिक शुल्क वृद्धि का नोटिस भेजा गया है। इससे अभिवावकों पर बोझ अधिक पड़ रहा है। मार्च माह में ही सभी अभिभावकों ने नए कक्षा का किताब विद्यालय से खरीदा है। साथ ही मासिक शुल्क में भी वृद्धि का नोटिस भेजा गया है। वार्ता के दौरान निदेशक ने अभिभावकों की सुविधा के लिए वार्षिक शुल्क को तीन किश्तों में देने की छूट दी। तय वृद्धि मासिक शुल्क अभिभावकों को देना ही होगा जिसपर अभिभावकों ने नाराजगी जताई। अभिभावकों के प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से जीतन दास, आस्तिक मंडल, तपन मंडल, राहुल दत्ता, अंबुज मंडल समेत अन्य सम्मिलित थे।