लोधरिया में सड़क दुर्घटना, मौके पर एक की मौत

0
IMG_01032022_075428_(1100_x_600_pixel)

धनबाद : गिरिडीह-गोविंदपुर मुख्य पथ पर मंगलवार सुबह लगभग 6:00 बजे टुंडी लोधरिया में धनबाद की ओर से आ रही मारुति स्विफ्ट संख्या JH11AD 0378 एवं गिरिडीह की ओर से आ रही ट्रक JH11E 8566 में जोरदार भिड़ंत हो गई जिससे कि एक व्यक्ति की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई एवं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं घायल लोगों को प्रबुद्ध ग्रामीणों ने आनन-फानन में 108 एंबुलेंस से इलाज हेतु एस एन एम एम सी एच अस्पताल धनबाद भेजा गया जोरदार इतनी भीषण थी कि स्विफ्ट कार के परखच्चे उड़ गए तथा ट्रक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *